Tasty भिंडी की सब्ज़ी कैसे बनाये |Bhindi ki sabji kaise banate hai | 2024

भिंडी की सब्जी ( Bhindi Ki Sabji) ,नाम सुनते ही जुबां में पानी आने लगा ,है ना दोस्तों ?

लगभग हर भारतीय इंसान की पसंद है भिंडी। साल में बारहों महीने मिलने वाली भिंडी एक ऐसी सब्जी है जो बच्चे बड़े तथा बुर्जो सभी को पसंद आती है और सभी इसे बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। 

दोस्तों आज में अपने इस लेख के माध्यम से आपको बताऊंगा की भिंडी की सब्जी कैसे बनाते है। और आशा है की आपको मेरे द्वारा लिखी गई ये रेसिपी पसंद आएगी तथा आप भी इस तरीके से अपने घर पर शानदार व स्वादिष्ट भिंडी की सब्जी ( Bhindi Ki Sabji) बना पाएंगे। 

Jump to Recipe
Bhindi Ki Sabji Kaise Banate Hai

भिंडी की सब्जी खाने के क्या फायदे है ? Benifits Of Bhindi Ki Sabji Recipe

भिन्डी न सिर्फ खाने में स्वादिस्ट सब्ज़ी है बल्कि की सब्ज़ी हमारे शरीर के लिए भी काफी लाभदायक है | भिन्डी की सब्ज़ी ( Bhindi Ki Sabji)  से हमको विटामिन A, विटामिन B-6, विटामिन C, फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम तथा आयरन बहुत अधिक मात्रा में मिलता है |

भिंडी की सब्जी कितने प्रकार की बनती है ? Types Of Bhindi Ki Sabji

भारत विभिन्नताओं का देश है इसलिए भिंडी की सब्ज़ी भी कई प्रकार से बनती है जैसे की, भिन्डी मसाला फ्राई, दही भिंडी, भिन्डी दो प्याज़ा, भरवा भिंडी, भिंडी ड्राई मसाला, आलू भिन्डी रेसिपी आदि | यह आप पर निर्भर करता है की आप इसे किस प्रकार से बनाना चाहते हैं। 

तो दोस्तों आइये अब में आपको बता हूँ की आप भिंडी की सब्ज़ी किस प्रकार बना सकते है 

Bhindi Ki Sabji Kaise Banate Hai
Source; Google

भिंडी की सब्ज़ी लिए सामग्री | Important Ingredients

भिंडी की सब्ज़ी कैसे बनाये |Bhindi ki sabji kaise banate hai | Step By Step Guide |2024

Recipe by Prateek Jha
Servings

4

servings
Prep time

15

minutes
Cooking time

20

minutes
Calories

200

kcal
Total time

35

minutes

भिंडी की सब्ज़ी लिए सामग्री | Important Ingredients

Ingredients

  • भिन्डी 250 ग्राम
    प्याज़ – 2 मीडियम साइज़
    हल्दी पाउडर – ½  चम्मच
    धनिया पाउडर  – ½  चम्मच
    कश्मीरी मिर्च पाउडर – ½  चम्मच
    आमचूर पाउडर – ½  चम्मच
    तेल – 5 चम्मच
    नमक – स्वाद अनुसार
    गरम मसाला पाउडर – ½  चम्मच
    जीरा – 1 चम्मच
    लहसुन – 1 चम्मच

भिंडी की सब्ज़ी (Bhindi Ki Sabji) कैसे बनायें ? भिन्डी की सब्जी बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक कढ़ाई ले और उसमे तेल डाले |
  • जब तेल गरम हो जाए तो गैस की आच को कम करके उसमे जीरा डाल दे |
  • इसके तुरंत बाद आप  इसमें भिंडी  डाले और भिंडी को करीब 10-12  मिनट तक पकाए |
  • अब इसमें बारीक़ कटा लहसुन और प्याज डाले |
  • इसके बाद इसमें नमक, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कश्मीरी मिर्च पाउडर, आमचूर पाउडर और  गरम मसाला पाउडर डाल कर 20 मिनट तक अच्छे से मिलाएं |
  • अब लास्ट मे चेक कर ले भिन्डी अच्छे से पक गई है या नहीं अगर पक गई हो तो गैस बंद कर के गरमा गर्म परोसे |

Recipe Video

 भिन्डी की सब्जी ( Bhindi Ki Sabji) बनाने के लिए स्पेशल टिप्स

  • दोस्तों वैसे तो भिंडी की सब्जी बनाना बहुत ही आसान रेसिपी है, इसमें कोई विशेष टिप्स की जरुरत नहीं है बस कुछ बातो का ध्यान रखे जैसे की जीरा डालते समय देखे की गैस की आच कम हो वरना जीरा जल जायेगा, और लास्ट मे गैस बंद करने से पहले चेक कर ले  की भिंडी की सब्ज़ी कच्ची न रहे।


भिंडी की सब्जी खाने से क्या फायदा?

भिंडी के सेवन के 5 फायदे | 5 Benefits of Ladyfinger
पोषक तत्वों से भरपूर
पाचन में सहायक
कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करती है
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है
इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है


भिंडी की तासीर क्या है?

हालांकि, भिंडी (Lady Finger) की तासीर ठंडी होती है, इसलिए इसका सेवन ठंड के मुकाबले गर्मियों में करना अधिक फायदेमंद हो सकता है. भिंडी में पोषक तत्वों का भंडार होता है. ऐसा कोई घर नहीं होगा, जहां भिंडी की सब्जी नहीं बनती होगी.


भिंडी कब नहीं खाना चाहिए?

भिंडी का फ्रुक्टेन गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं का भी कारण बन सकता है। इसलिए पेट दर्द या दस्त में इसके सेवन से बचें। गोल ब्लैडर का ऑपरेशन हुआ है तब भी भिंडी खाने से बचें। अगर आपका गोल ब्लैडर खराब है तब भी भिंडी न खाएं।

क्या भिंडी से कब्ज हो सकती है?

भिंडी पाचन के लिए अच्छी होती है क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है और यह अपने रेचक गुण के कारण कब्ज को रोकती है । यह अपने एंटीऑक्सीडेंट गुण के कारण लीवर को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। भिंडी का नियमित सेवन कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने और हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है।



भिंडी खाने के बाद हमें क्या नहीं खाना चाहिए?

भिंडी की सब्जी खाते समय हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। ध्यान रहे कि भिंडी खाने के दौरान या उसके बाद कभी मूली नहीं खानी चाहिए। दरअसल, ऐसा करने से स्किन से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। इतना ही नहीं भिंडी के साथ मूली का सेवन करने से चेहरे और शरीर पर दाग-धब्बे निकल जाते हैं।



भिंडी में कौनसा विटामिन होता है?

भिंडी (लेडी फिंगर) में प्रचुर मात्रा में विटामिन A, B एवं C के साथ-साथ कैल्शियम और जिंक जैसे तत्व पाए जाते हैं जिसके कारण इसे एक आदर्श सब्जी माना जाता है और गर्भावस्था में इसका सेवन किया जा सकता है। इसमें फ़ाइबर और विटामिन B9 (फोलिक एसिड/ फोलेट) भी पाए जाते हैं।

क्या भिंडी कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है?

यह फोलेट, नियासिन, विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन के से भरपूर है। इनके अलावा, यह कैल्शियम, तांबा, लोहा, मैग्नीशियम, मैंगनीज, फॉस्फोरस और जस्ता से भी समृद्ध है। भिंडी में अपना कोई कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है और वास्तव में इसमें पेक्टिन नामक एक घटक होता है जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है।


खाली पेट भिंडी खाने से क्या फायदा होता है?

भिंडी में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। अगर आप खाली पेट भिंडी के पानी का सेवन करते हैं, तो इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है

भिंडी में कितना प्रोटीन पाया जाता है?

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के मुताबिक (ref.) यह सब्जी हर 11 कैलोरी पर 2.3 ग्राम प्रोटीन देती है। इससे कैल्शियम, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, पैंटोथेनिक एसिड, नियासिन, विटामिन सी भी मिलता है।


भिंडी खाने से शुगर बढ़ती है क्या?

इसका सेवन करने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने और इंसुलिन सेंसिटिविटी को ठीक रखने में मदद मिलती है।u0022 1. भिंडी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है

Nutrition Facts

4 servings per container


  • Amount Per ServingCalories200
  • % Daily Value *
  • Total Fat 9g 14%
    • Sodium 70mg 3%
    • Potassium 469mg 14%
    • Total Carbohydrate 15g 5%
      • Dietary Fiber 5g 20%
      • Sugars 4g
    • Protein 3g 6%

    • Vitamin A 1005%
    • Vitamin C 38.1%
    • Calcium 115%
    • Iron 1.9%

    * The % Daily Value tells you how much a nutrient in a serving of food contributes to a daily diet. 2,000 calories a day is used for general nutrition advice.

    Conclusion|

    दोस्तों आशा है की आपको मेरा लेख Bhindi ki sabji kaise banate hai, पसंद आया होगा तथा आप भी इसे अपने घर पर बना पाएंगे।
    भिंडी की सब्जी एक स्वादिष्ट और सरल व्यंजन है जिसे बनाना बहुत ही आसान है। इसमें भिंडी के साथ-साथ प्याज, टमाटर, और विभिन्न मसाले होते हैं, जो एक समृद्ध रंगीनी और बेहद स्वादिष्ट सब्जी बनाते हैं। यह व्यंजन गरमा गरम चावल के साथ मिलाकर या रोटी के साथ सर्विंग किया जा सकता है।

    यह भी पढ़े

    Leave a Comment